राष्ट्रीय अग्रसेना (रजि.)

रजि.न. 110/24

राष्ट्रीय अग्रसेना (रजि.)

रजि.न. 110/24

अग्रवाल समाज के रत्न श्री राजीव कृष्ण मित्तल जी बने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया (डीजीपी)

अग्रवाल समाज के रत्न राजीव कृष्ण मित्तल बने यूपी के नए DGP, संभाला कार्यभार लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण मित्तल को राज्य का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल गया है। योगी सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को यूपी पुलिस का डीजीपी नियुक्त किया है। राजीव कृष्ण बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह के बहनोई है। राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस लक्ष्मी सिंह मौजूदा समय में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात है। बता दें, राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से बीजेपी विधायक हैं और पूर्व में ईडी के संयुक्त निदेशक थे

आईपीएस प्रशांत कुमार के रिटायर होने के बाद राजीव कृष्ण को ही यूपी पुलिस का नया मुखिया बनाने की चर्चा काफी समय से चल रही थी। शनिवार को उन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है। राजीव कृष्ण को फिलहाल सूबे का डीजीपी बनाया गया है। उधर, राजीव कृष्ण को डीजीपी बनाये जाने के बाद से उनके परिवार, रिश्तेदार और अग्रवाल वैश्य समाज बेहद खुश है।
राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। राजीव कृष्ण का जन्म 26 जून 1969 में हुआ था। आईपीएस राजीव कृष्ण गौतमबुद्धनगर जिले के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम एमके मित्तल है।
उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की, जिसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की और वर्ष 1991 में आईपीएस के रूप में चुने गए। राजीव कृष्ण को वर्ष 1993 में आईपीएस के रूप में कंफर्म किया गया और इसके बाद से उन्होंने पुलिस सेवा के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उत्कृष्ट योगदान दिया।
पत्नी मीनाक्षी सिंह आईआरएस अधिकारी
जानकारी के मुताबिक यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण की पत्नी मीनाक्षी सिंह एक सीनियर आईआरएस अधिकारी हैं। फिलहाल मीनाक्षी सिंह लखनऊ में आयकर विभाग के मुख्यालय में तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *